भारत में होली सेलिब्रेशन के लिए कई सारी जगहें मशहूर हैं। ये पूरी तरह आप पर
निर्भर करता है कि इसे आप किस तरह एन्जॉय करना चाहते हैं। सूखे से लेकर गीले रंगों, नाच-गाने, डीजे और भांग के साथ
होली की फुल मस्ती होती है। होली के ऐसे ही अनोखे रंगों और रिवाजों को देखने के
लिए आप चाहें तो निम्न कुछ चयनित जगहों पर जा सकते हैं...
-
मथुरा और वृंदावन:
यहां कम से कम 40 दिन पहले से ही मतलब वसंतपंचमी के दिन से ही होली की शुरुआत हो जाती है। जो
खासतौर से यहां के मंदिरों में मनाई जाती है। यहां मंदिरों में सुबह से ही रंगों
से होली खेलने की शुरूआत हो जाती है जो दोपहर ही नहीं शाम तक चलती रहती है। होली
के इस पारंपरिक ढंग को शुरू से लेकर आखिर तक एन्जॉय करना चाहते हैं तो आपका यहाँ
स्वागत है जहां आप भांग का भी मजा ले सकते हैं।
-
अन्य स्थल:
. बरसाना (जिला:मथुरा - लट्ठमार होली)
. मुंबई- कम्युनिटी होली
. शांतिनिकेतन, पश्चिम बंगाल- सांस्कृतिक होली
. जयपुर- हाथी होली
. उदयपुर- रॉयल होली
. पुरुलिया,पश्चिम बंगाल- लोक होली
. आनंदपुर साहिब, पंजाब- वॉरियर होली
. दिल्ली-म्यूजिकल होली(साभार:भास्कर.कॉम)