विगत सोमवार को एयर फ्रांस द्वारा अपने २९०० वर्कर्स को कार्यमुक्त या निकालने का एलान भारी पड़ गया | वर्कर्स को निकालने की घोषणा होते ही वर्कर्स की भीड़ ने पेरिस स्थित कम्पनी के हेडक्वार्टर पर धावा बोल दिया | और वाईस प्रेसिडेंट समेत २ अफसरों की जमकर पिटाई की | यहाँ तक की उनके कपडे तक फाड़ दिए | अफसरों को अपनी जान बचने के लिए दीवार को फांदना पड़ गया | ज्ञातव्य हो कि एयर फ्रांस ने २०१७ तक अपने २९०० वर्कर्स को कार्यमुक्त करने की घोषणा इसलिए की ताकि कम्पनी के खर्च में कटौती की जा सके | एयर फ्रांस के वर्कर्स ने इस हंगामे को जहां जायज ठहराया है वहीं फ्रांस की मेन एयरलाइन इंडस्ट्री यूनियन ने इसे गलत करार दिया है और मैनेजरों की पिटाई एवं हंगामा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है |