उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में हुए एक वैवाहिक
कार्यक्रम में दूल्हे के दोस्तों ने उसे शादी के उपहार में अरहर की दाल के पैकेट्स
दिए | इसे देखते ही पति-पत्नी अपनी हंसी रोक नहीं सके | इसके बाद लोगों में इस अनूठे
उपहार के साथ फोटोज खिंचवाने की होड़ सी मच गई | शादी-समारोह में अरहर की दाल के इस
उपहार को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चा होती रही | बहुत सारे लोग इस पर जोक्स भी
शेयर करते नजर आए।
ज्ञात हो कि सीतापुर जिला-मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर कमलापुर इलाके में लखनऊ से बारात
गई थी। इस दौरान दूल्हे सिराज के दोस्तों ने उसे 30 किलो अरहर की दाल गिफ्ट के रूप
में दी। इस गिफ्ट को देखकर सिराज और उसकी पत्नी हंसने लगे। उनका कहना था कि किसी
भी मेहमान ने इस तरह का तोहफा नहीं दिया होगा। उन्होंने कहा कि ये बेशकीमती तोहफा
उनके घरेलू काम के लिए सर्वोत्तम है | सिराज को अरहर की दाल गिफ्ट करने वाले दोस्तों ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से
दाल के रेट काफी हाई हो गए हैं। अमीरों की थाली में तो अरहर की दाल एक डिश है, लेकिन सामान्य आदमी की थाली से वो
गायब होती जा रही है। ऐसे में इससे बेहतर गिफ्ट उन्हें नजर नहीं आया।
इस खबर पर शब्दनगरी को आपकी प्रतिक्रिया का इंतज़ार है.....