दादरी कांड पर हुए बवाल के मद्देनज़र भाजपा ने अपने नेताओं को सख्त हिदायत दी है कि किसी भी तरह का अनर्गल या भड़काऊ बयान न दिया जाये | पार्टी सूत्रों के अनुसार नेताओं से कहा गया है कि घटनास्थल पर बस उस क्षेत्र के विधायक या सांसद ही जाएँ, बाकि लोगों को बेवजह वहां जाने की जरुरत नहीं | दरअसल आज़म खान द्वारा भाजपा-संघ पर इस घटना के पीछे होने के आरोपों-प्रत्यारोपों और इस पर भाजपा नेताओं के पलटवार को देखते हुए भाजपा-संघ ने अपने नेताओं, कार्यकर्ताओं को इस विषय पर अनर्गल या भड़काऊ बयान देने से मना किया है | संघ-भाजपा ने इस घटना की निष्पक्ष जाँच की मांग की है और कहा है कि इस घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये | इस घटना के पीछे अपना नाम घसीटे जाने को भाजपा-संघ ने विपक्षी पार्टियों की सांप्रदायिक राजनीति करार दिया है | संघ-भाजपा ने सभी लोंगों से अपील की है कि इस मुद्दे को बेवजह राजनीति में ना घसीटा जाये |