भारत के त्रिपुरा प्रान्त के
अगरतला शहर की बेटी दीपा करमाकर ने विगत सोमवार को इतिहास रच दिया| ज्ञातव्य है कि
दीपा करमाकर 5 अगस्त से शुरू होने वाले रियो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली
भारतीय महिला जिमनास्ट बन गयीं हैं। दीपा ने अंतिम क्वालीफाइंग और परीक्षण
टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रियो ओलंपिक का टिकट कटाकर यह कारनामा कर
दिखाया है| गौरतलब है कि कुल 52.698 अंक बनाकर अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक की
कलात्मक (आर्टिस्टिक) जिमनास्टिक्स में जगह बनाने वाली 22 वर्षीय दीपा करमाकर 52
साल लंबे अंतराल बाद खेलों के महासमर ओलंपिक के लिये क्वालीफाइंग करने वाली पहली
भारतीय महिला जिमनास्ट हैं| देश को अपनी इस लाड़ली बेटी पर गर्व है...