जहां राजस्थान के श्रीगंगानगर का एक हॉस्पिटल हाल के दिनों में सुर्खियों में रहा है क्योंकि यहाँ सूरतगढ़ तहसील के मानेवाला गाँव में रविन्द्र की पत्नी गोगाबाई ने जन्म दिया था ६ किलो वजनी बच्चे को | वहीं विश्व का सबसे कम वजनी बच्चा मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में पैदा हुआ है जिसकी कद मात्र ३ इंच है | देखने में यह नवजात बच्चा किसी छोटे से जीव का बच्चा लग रहा है | डॉक्टरों के अनुसार इस तरह के बच्चों में शरीर का अंग पूरी तरह से विकसित नहीं हो पता है | वैसे कारण चाहे जो भी हो, लेकिन हाथ की उंगलियों को अपना बिस्तर समझ लेता हुआ ३ इंच का यह नवजात बच्चा विश्व भर में चर्चा का विषय जरुर बन चुका है |