नवाबी नगरी लखनऊ में विगत रविवार को एसिड अटैक युवतियों और महिलाओं ने रैंप पर जमकर कैटवॉक किया। इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी और वे किसी भी मॉडल से कम नहीं लग रही थीं। उल्लेखनीय है कि लखनऊ के गोमती नगर स्थित लोहिया पार्क के एंपीथिएटर में बने स्टेज पर करीब 11 एसिड अटैक युवतियों और महिलाओं ने न केवल रैंप पर कैटवॉक किया, बल्कि अपने हौसले से लोगों को हैरान एवं अभिभूत भी कर दिया | उन्होंने यह सहज ही साबित कर दिया कि अवसर मिले तो वे भी प्रोफेशनल मॉडल की तरह अपने हुनर का जलवा दिखा सकती हैं | यह कैटवॉक “उम्मीद संस्था” ने “वीरागंना सम्मान समारोह” के तहत आयोजित किया था जिसमें समाज में अपने हौसले के जरिए मुकाम बनाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। समारोह में रैंप पर डीएम राजशेखर, एसएसपी राजेश, इंस्पेक्टर सत्या सिंह ने भी मॉडल्स और एसिड अटैक युवतियों और महिलाओं के साथ कैटवॉक किया। विशेष कर लखनऊ के मशहूर चिकन से बने इंडो-वेस्टर्न और फ्यूजन ड्रेस में एसिड अटैक युवतियों और महिलाओं ने जोश और हौसले के साथ की गई अपनी उत्कृष्ट मॉडलिंग से दर्शकों को लगातार तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया | समारोह में फतेहपुर जिले से आईं 19 साल की प्रीति जो अभी ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, ने कहा कि पड़ोस के एक लड़के ने उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के लिए बहुत फोर्स किया। जब वह मनमर्जी न कर पाया तो उन पर एसिड फेंक दिया, जिससे उनके शरीर का दाहिना हिस्सा बुरी तरह जल गया। वहीं फर्रुखाबाद जिले से आईं फरहा ने बताया कि गलत इंसान से शादी कर डिवोर्स लेने के बाद पति ने बदला लेने के लिए उन पर एसिड फेंक दिया। फरहा कहती हैं कि ऐसे हालात में सिर्फ परिवार का ही सपोर्ट मिला, बाकी लोग तो सिर्फ कोसने के लिए रह गए। निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से इन एसिड अटैक युवतियों और महिलाओं को आत्म-विश्वास मिलता है, जो उनके लिए अत्यंत आवश्यक है | ऐसे आयोजनों को बढ़ावा मिलते रहना चाहिए ।
इस खबर पर हमेशा की तरह आपकी
प्रतिक्रियाओं का “शब्दनगरी” को इंतज़ार है.....