वाकई में क्रिकेट के रोमांच का कोई जोड़ नहीं| तभी तो छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल
प्रभावित इलाके अंबागढ़ चौकी में क्रिकेट के रोमांच के आगे लाल आतंक तक नाकाम है| यहाँ
क्रिकेट का जुनून लोगों में इस कदर तक है कि किसी मैच को देखने के लिए लोग ऊंची
पहाड़ी पर चढ़कर भी मैच का पूरा लुत्फ़ उठाते हैं| इन दिनों यहां इंटर-स्टेट ड्यूज
बॉल टूर्नामेंट खेला जा रहा है जिसे देखने के रोमांच को यहां नक्सलियों का आतंक भी
खत्म नहीं कर पाया है| गौरतलब ये है कि लाल आतंक के इलाके अंबागढ़ चौकी में
स्थित ग्रीनपार्क नाम के इस स्टेडियम में इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक्ट मुकाबले
अक्सर होते हैं। और जब मुकाबले नहीं होते हैं तो स्थानीय खिलाड़ी प्रैक्टिस करते
रहते हैं। यूं तो इस इलाके में आए दिन छोटी-बड़ी नक्सल वारदातें होती ही रहती हैं
तथा हमलों का ख़तरा भी बराबर बना रहता है, लेकिन लोगों में यहाँ इस खेल को लेकर उत्साह ज़रा भी कम नहीं हुआ है।