पहली नजर में यह तस्वीर आपको चकित तो करेगी साथ ही मन में एक जिज्ञासा भी
जगाएगी कि आखिर ये है क्या? आज जहां ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नई खुबियों के साथ
अपने वाहनों को लॉच कर रही हैं वहीं हाथ से बनाई गई ये बाइक्स अद्भुत हैं. इस बाइक
को बनाने वाले इगोरोट जनजाति के लोग हैं जो फिलीपींस के बाहरी इलाकों में रहते
हैं. यह बाइक लकड़ी की है जिस पर आप अलग-अलग तरह की नक्काशी देख सकते हैं. इगोरोट
जनजाति के लोगों ने इस बाइक को अपने लिए बनाया है और शहरों में जाकर एक-दूसरे से
रेस लगाते हैं. फिलीपींस में घूमने आए लोग इस तरह की बाइक देखकर खुद को आकर्षित
होने से रोक नहीं पाते. किसी खास मूर्ति की तरह दिखने वाली यह बाइक जब सड़कों पर
दौड़ती हुई दिखती है तो ऐसा महसूस होता है कि हम किसी दूसरी दुनिया में पहुंच गए
हैं. एक-दूसरे से रेस लगाते हुए इस बाइक की स्पीड 25 मील प्रति घंटा तक
पहुंच जाती है. यह उस स्थिति में है जब इन बाइकों के ब्रेक बहुत ही कमजोर है. इस
बाइक को चलाने वाले लोग बिना किसी सेफ्टी के सड़कों पर दौड़ाते हैं. शुरुआत में लकड़ी
का इस्तेमाल करते हुए साधारण सी दिखने वाली बाइक बनाई जाती थी लेकिन धीरे-धीरे इस
जनजाति में अपने द्वारा तैयार की गई ऐसे बाइको को संवारने की होड लगने लगी.
परिणामस्वरूप इस जनजाति के लोग ड्रेगन, शेर और काउबॉय डिजाइन के बाइक बनाने लगे. इगोरोट जनजाति के लोग अपनी ही दुनिया
में मस्त रहते हैं. सरल और सहज जिंदगी जिने वाले ये लोग आधुनिक दुनिया के साथ
लगातार संपर्क में रहते हैं….(साभार: जागरण जंक्शन)