मशहूर भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र
सहवाग ने आज यानि २० अक्टूबर को अपने 37वें जन्मदिवस पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
वे अब आईपीएल भी नहीं खेलेंगे। आज दोपहर उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने रिटायरमेंट
यानि संन्यास का एलान किया। सहवाग ने लिखा, "मैं आज
क्रिकेट के सभी फॉर्मेट और आईपीएल से रिटायरमेंट का एलान करता हूं।" सहवाग ने
कहा, "जिस दिन मैंने टेस्ट में डेब्यू किया, वो मेरी जिंदगी का सबसे यादगार पल रहा। मेरे क्रिकेट
करियर का चीयरेबल मोमेंट टेस्ट में 300 रन बनाना, वर्ल्ड कप-2011 जीतना और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में 201 रन की पारी खेलना रहा। जब मैंने
टेस्ट में 281 रन का आंकड़ा पार किया, तब ड्रेसिंग रूम में वीवीएस
लक्ष्मण मेरे लिए तालियां बजा रहे थे। उस मोमेंट को मैं कभी भूल नहीं सकता।" “मुल्तान के सुल्तान” के नाम से मशहूर इंडियन बैट्समैन ने कहा, "मैं इस समय अपने पिता को बहुत याद
कर रहा हूं, जो मेरे करियर की शुरुआत में मेरे साथ रहे। मैंने उन्हें
निश्चित ही प्राउड फील करने का मौका दिया। वे आज जहां भी होंगे, मुझे देखकर प्राउड महसूस कर रहे
होंगे। मेरी मां, पत्नी आरती और बच्चे आर्यवीर और वेदांत मेरी ताकत हैं। इनकी
वजह से मुझे कभी जिंदगी में डर नहीं लगा और मैं सिर ऊंचा करके जी सका।" नजफगढ़ के नवाब सहवाग
ने कहा, "मैं अपने कोच एएन शर्मा सर को थैंक्स कहना चाहता हूं। वे अकेले ऐसे कोच हैं, जिन्होंने मुझे एक खिलाड़ी के तौर
पर तैयार किया। मैं अपने स्कूल के दिनों में काफी संघर्ष किया करता था, लेकिन शर्मा सर ने मुझे हौसला
दिया।" वीरू ने कहा, "मैं सपोर्ट के लिए बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करना चाहता
हूं। बोर्ड ने बेहतरीन काम किया है। बोर्ड ने हमेशा खिलाड़ियों के योगदान की
सराहना की और कई खिलाड़ियों की मदद की।" साथ ही सहवाग ने कहा, "क्रिकेट मेरा प्यार है। अब मैं
कमेंट्री कर सकता हूं या फिर किसी एकेडमी में कोचिंग दे सकता हूं।" सहवाग ने
कहा, "सचिन तेंडुलकर, सुनील गावसकर और कपिलदेव हमेशा मेरे रोल मॉडल रहे हैं। मैं
उन्हें देखकर क्रिकेट सीखता रहा।" वीरू ने कहा, "मैं वर्ल्ड का सबसे लकी क्रिकेटर
हूं। जिसे सचिन, द्रविड़, गांगुली, कुंबले और जहीर खान जैसे लीजेंड्स के साथ क्रिकेट खेलने को
मिला।" काबिलेगौर है कि सर डॉन ब्रेडमैन और ब्रायन लारा के बाद सहवाग दुनिया
के तीसरे ऐसे बैट्समैन हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो बार ट्रिपल सेंचुरी बनाने का
रिकॉर्ड बनाया। इन तीन दिग्गजों के बाद क्रिस गेल ये कारनामा करने वाले चौथे
क्रिकेटर बने। वनडे में डबल सेंचुरी लगाने वाले वे दुनिया और भारत के दूसरे
क्रिकेटर हैं। सहवाग ने इंदौर में 8 दिसंबर 2011 को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली थी। अप्रैल 2009 में सहवाग को "विजडन लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का अवॉर्ड मिला। ये
अवॉर्ड पाने वाले वे पहले इंडियन क्रिकेटर हैं।
सहवाग का क्रिकेट करियर...
* 251 वनडे में 8273 रन बनाए। 15 सेन्चुरी और 38 हाफ सेन्चुरी।
* 104 टेस्ट में 8586 रन बनाए। 23 सेन्चुरी और 32 हाफ सेन्चुरी।
* इसके साथ ही वीरू ने 19 टी-20 मैचों में 394 रन बनाए।
क्या आप भी "वीरू" के बारे में कुछ कहना चाहते हैं, तो अपनी
प्रतिक्रिया दीजिये |