पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त में पी एम एल –एन के एक सांसद के राजनीतिक कार्यालय पर विगत बुधवार को हुए आत्मघाती हमले में ७ लोगों के मरने एवं १२ लोगों के घायल होने की सूचना है | घायलों में से ३ की हालत काफी नाज़ुक है | हालांकि घटना के समय सांसद मौजूद नहीं थे इस कारण वो महफूज हैं | इस घटना की ज़िम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से अलग होकर बने गुट जमात-उल-अहरार ने ली है | अधिकारिओं के अनुसार यह वारदात डेरा गाजी खान से ३५० किलोमीटर दूर टौसा शरीफ़ में हुआ | ज्ञातव्य हो कि अगस्त २०१५ में पंजाब के गृहमंत्री सुजा खानजादा भी ऐसे ही आत्मघाती हमले में मारे गए थे ।
क्या पाकिस्तान की दोहरी आतंकवादी नीतियां उसके किये स्वयं ही जानलेवा साबित हो रहीं हैं ?
इस खबर पर आप अपने विचार और
प्रतिक्रियाएं लोगों से सहज ही व्यक्त कर सकते हैं ।