मनोरंजन की दुनिया से अच्छी खबर है| उल्लेखनीय है कि दुनिया की सबसे बड़ी ऑन-डिमांड
वीडियो-स्ट्रीमिंग सर्विस “नेटफ्लिक्स” भारत में भी शुरू हो गई है, जिससे
अब आप देख सकेंगे ऑन-डिमांड टीवी, मूवीज और वीडियोज| भारत में लांच होने के बाद से ही “नेटफ्लिक्स” सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है| भारत
में इस सेवा को 500 रुपए के मासिक खर्च पर उपलब्ध कराया जाएगा| इस सेवा के जरिये लोग अब ऑन-डिमांड
टीवी, मूवीज और वीडियो-स्ट्रीमिंग कर पाएंगे| गौरतलब है कि इस सेवा के तहत यूजर 650 रुपए में 2 स्क्रीन्स पर कंटेंट
देख पाएंगे वहीं 800 रुपए के चार्ज पर 4K अल्ट्रा HD कंटेट 4 स्क्रीन्स पर देखा जा सकेगा| इन सभी के माध्यम से आप अपने लैपटॉप्स, टीवी, फोंस और टैबलेट पर भी
विडियो-स्ट्रीमिंग कर पाएंगे हालाँकि इसके लिए आपको क्रोमकास्ट और रोकू जैसे डोंगल
की आवश्यकता है, जिसे आपकी डिस्प्ले के साथ प्लग कर दिया जाएगा| “नेटफ्लिक्स”
की बात करें तो यह अमेरिका की वह कंपनी है जो ऑन-डिमांड इंटरनेट स्ट्रीमिंग सर्विस
प्रोवाइड करती है| फिलहाल इसे सबसे ज्यादा अमेरिका में यूज किया जाता है| इस
सर्विस के लिए यूजर्स को मंथली सब्सक्रिप्शन देना होता है, जिसके जरिए वे टीवी शोज
और फिल्म देखते हैं| आंकड़ों के मुताबिक “ नेटफ्लिक्स” के पास करीब 7 करोड़ उपभोक्ता हैं। यह कंपनी नामी टीवी नेटवर्क और मूवी स्टूडियोज के साथ
पार्टनरशिप में ऑनलाइन कंटेंट मुहैया कराने के अलावा ऑरिजनल शो भी बनाती है|