प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के लिए प्लास्टिक कचरे का निपटान एक बड़ी चुनौती है | लेकिन इस दिशा में एक उम्मीद जगाई है मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी ने | उल्लेखनीय है कि वाराणसी के बी एच यू के केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी मशीन बनाई है, जो प्लास्टिक कचरे से मात्र २० रुपये खर्च में १ लीटर पेट्रोल बना सकती है | मशीन की कीमत ३० हज़ार रुपये बताई जा रही है | डिपार्टमेंट के प्रोफेसर एम ए कुरेशी ने बताया कि प्लास्टिक कचरे को मशीन में डालकर रीसाइक्लिंग कर अलग-अलग तरीके से पेट्रोलियम द्रव्य (डीजल, पेट्रोल और केरोसिन) बनाया जा रहा है |