दुनिया के एकमात्र पहलवान जिनको कोई नहीं हरा सका ऐसे अपराजेय गामा पहलवान का
असली नाम गुलाम मुहम्मद था जिनका जन्म सन 1880 में अमृतसर में हुआ था। गामा पहलवान
ने शुरूआत में पंजाब के ही पहलवान माधोसिंह से कुश्ती के गुर सीखे। बाद में माधोसिंह
ने उनकी ख्याति दतिया के महाराजा भवानी सिंह तक पहुंचाई| इसके बाद महाराजा भवानी
सिंह ने उन्हें एक तरह से गोद ले लिया। उन्होंने गामा पहलवान को कुश्ती के लिए
तमाम सुविधाएं सहजता से उपलब्ध कराईं। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में दतिया
स्थित वीरदेव महल में एक प्रसिद्ध अखाड़ा है, जिसमें गामा पहलवान कभी
पहलवानी के दांव-पेंच सीखा करते थे| किवदंती है कि गामा पहलवान की इस अखाड़े में
जिन्नों से कुश्ती होती थी। अपुष्ट ख़बरों के अनुसार अभिनेता सलमान खान विश्व
प्रसिद्ध गामा पहलवान पर फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने
पांच टाइटल का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया है। वहीं गामा पहलवान पर अभिनेता जॉन
अब्राहम भी काफी समय से कोई फिल्म बनाना चाह रहे हैं। ज्ञातव्य है कि गामा विश्व के
एकमात्र ऐसे पहलवान रहे हैं, जो कभी किसी से भी नहीं हारे| इसलिए गामा पहलवान पर बना बॉयोपिक हिट होने की पूरी संभावना है| यूं भी इन दिनों हिंदी सिनेमा में बॉयोपिक फ़िल्में काफी पसंद की जा रही हैं| बहरहाल गामा पहलवान पर बनने वाली संभावित
फिल्म 'ग्रेट गामा पहलवान' को सलमान खान के निर्माता
तो पुनीत इस्सर इसके निर्देशन होंगे| खास बात यह भी है कि इस फिल्म में सलमान के
भाई सोहेल खान गामा पहलवान का किरदार अदा करेंगे। फिल्म को डायरेक्टर करने जा रहे
पुनीत इस्सर ने फिल्म से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को पिछले दिनों पत्रकारों से
साझा भी किया था। पुनीत ने बताया था- “मैं पिछले पांच सालों से गामा पर फिल्म
बनाने की योजना बना रहा था और तब स्पोर्ट्स बॉयोपिक का कोई चलन भी नहीं था। मैं
हमेशा से ही सलमान खान के साथ फिल्म बनाना चाहता था। मैं अपने आयडिया को लेकर
सलमान खान से मिलने गया और वह बेहद इंप्रेस हुए। सलमान ने कहा कि वह इस फिल्म को
प्रोड्यूस करेंगे।“ पुनीत ने आगे कहा कि हमने गामा के रोल के लिए सोहेल खान को
फाइनल किया है और सोहेल पिछले कई दिनों से अपने रोल की तैयारियां भी कर रहे हैं| सोहेल
खान गामा की तरह हैवी बॉडी बनाने के लिए इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने
कहा गामा एक महान रेसलर थे जो कभी कोई फाइट नहीं हारे। पुनीत ने दावा किया है कि
फिल्म जब फ्लोर पर आएगी तो यह बेहद शानदार होगी। इस फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष
शुरू होने की उम्मीद है।