रूस एवं अफगानिस्तान की आशातीत सफलता के बाद एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के
मद्देनज़र दिल्ली वापसी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान पहुंच गए हैं
और कुछ ही देर में वो नवाज शरीफ से मुलाकात करेंगे। आज पाकिस्तान के पीएम नवाज
शरीफ का जन्मदिन है, इसलिए मोदी लाहौर में नवाज शरीफ से मुलाकात के बाद दिल्ली लौटेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, नवाज शरीफ खुद एयरपोर्ट पर आकर पीएम मोदी का स्वागत कर सकते हैं। वहीं, पीएम मोदी के इस कदम
की सुषमा ने तारीफ की है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बड़े नेता की यही पहचान होती
है। पड़ोसी से रिश्ते ऐसे ही होने चाहिए। सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी 2:45 बजे लाहौर पहुंचेंगे।
पीएम मोदी के स्वागत के लिए लाहौर एयरपोर्ट इलाके को दुल्हन की तरह सजाया गया और
सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। मोदी 2 घंटे तक लाहौर में रहेंगे और फिर दिल्ली रवाना होंगे। सूत्रों का तो यह भी
कहना है कि पाकिस्तानी मीडिया को भी नहीं पता था कि मोदी आज लाहौर आने वाले हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी ने आज सुबह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज
शरीफ से फोन पर बात कर जन्मदिन की बधाई दी थी और अब अचानक उनके पाकिस्तान दौरे की
खबर आई है। बता दें कि हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी पाकिस्तान का
दौरा किया था और दोनों देश शांति स्थापना के प्रयासों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए
थे।