मुख्यमंत्री
श्री अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में पर्यटन
क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ‘राज्य पर्यटन दिवस’ मनाने का निर्णय लिया है| इस बार
‘वैलेंटाइंस डे’ यानि ’14 फरवरी’ को ‘स्टेट टूरिज्म डे’ (राज्य पर्यटन दिवस)
के तहत सरकार चाहती है कि इस दिन कुछ ऐसा हो, जिसके कारण यूपी के सभी पर्यटक स्थलों पर
आवश्यक चर्चा के साथ इनका उचित प्रचार एवं प्रसार सुनिश्चित हो सके। हालाँकि पहला स्टेट
टूरिज्म डे राजधानी लखनऊ में ही मनाया जाएगा जिसमें सीएम श्री अखिलेश यादव भी शामिल
होंगे लेकिन इसके बाद यह हर साल प्रदेश के अलग-अलग शहरों के विभिन्न पर्यटन-स्थलों
पर आयोजित किया जाएगा| पहले स्टेट टूरिज्म डे के मौके पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क
में मेगा हॉट बैलून शो के साथ ही ऐतिहासिक छतर मंजिल परिसर में एक सांस्कृतिक संध्या भी आयोजित की
जाएगी। ज्ञात
हो कि पिछले वर्ष श्री अखिलेश सिंह यादव ने वैलेंटाइन डे को ताज डे के रूप में मनाने
की अपील की थी। इस
विशेष दिन वो खुद परिवार सहित आगरा गए थे और वहां पर ताजमहल के सामने बैठकर सेल्फी
भी खिंवचाई थी। गौरतलब है कि ऐसोचैम की रिपोर्ट में भी ये दावा किया गया
था कि यूपी पर्यटन देशी-विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है और नए साल में
भी पर्यटन के लिहाज से सबसे पसंदीदा पर्यटन-स्थलों में यूपी का नाम भी शामिल है। राज्य
पर्यटन दिवस मनाने के बाबत पर्यटन विभाग के सचिव श्री नवनीत सहगल ने कहा कि हालाँकि
27 सिंतबर को ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाता है लेकिन इस बात पर कोई प्रतिबंध नहीं
है कि कोई राज्य अलग से अपना पर्यटन दिवस न मना सके। बहरहाल उम्मीद है कि इस दिन
के जरिये उत्तर प्रदेश में पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा|