५ दिनों से जारी ट्रांसपोर्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल विगत सोमवार रात सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रतिनिधिओं के बीच ४ घंटे की चर्चा के बाद समाप्त हो गई | सरकार ने ट्रांसपोर्टरों की मांग पर विचार हेतु परिवहन सचिव श्री विजय छिब्बर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन कर दिया है, जो १५ दिसंबर तक अपना रिपोर्ट देगी | हालांकि एसोचैम के अनुसार मौजूदा टोल प्रणाली की समाप्ति की मांग हेतु हुए इस व्यापक हड़ताल से सरकार को तकरीबन ३६ हज़ार करोड़ रुपये राजस्व नुकसान हुआ है | हड़ताल ख़त्म होने पर सरकार के साथ ही सामान्य जनता ने राहत की साँस ली है क्योंकि इससे खान-पान की जरुरी चीजें फिलहाल महंगी होने से बच गई हैं |