मुंबई के समीपवर्ती कल्याण उप-नगर के 15 साल के प्रणव धनावडे ने इंटर-स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट भंडारी ट्रॉफी के एक
मैच में नॉट आउट 1009 रनों की पारी खेलकर 116 साल का
रिकॉर्ड तोड़ दिया है। किसी भी फॉर्मेट और लेवल पर एक इनिंग का अब तक का यह
सर्वोत्कृष्ट स्कोर है। ज्ञात हो कि प्रणव से पहले भारत में जन्मे एईजे कोलिंस ने
स्कूल लेवल पर 1889 में एक इनिंग में 628 रन बनाए थे। उल्लेखनीय है कि प्रणव ने कल्याण के केसी गांधी हाई स्कूल के
स्टूडेंट प्रणव ने आर्या गुरुकुल स्कूल के खिलाफ ये जबरदस्त इनिंग खेली।(साभार :
दैनिक भास्कर)