पाकिस्तान के जियो सुपर चैनल पर टेलीकास्ट एक
टीवी शो में दो पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटरों मोहम्मद यूसुफ और रमीज राजा में
कहासुनी होने की खबर लगातार वायरल हो रही है | गौरतलब है कि फास्ट बॉलर मोहम्मद
आमिर को पाकिस्तान टीम में शामिल करने पर हो रही इस बहस के शो में मोहम्मद यूसुफ
ने रमीज राजा से कहा कि उन्हें क्रिकेट नहीं आता। इस पर रमीज बोले कि यूसुफ दाढ़ी
रखकर झूठ बोलते हैं। शो में हो रही थी। आइयें जायजा लें कि शो में एंकर के
बीच-बचाव के दौरान इन दोनों के बीच शब्दों के किस तरह के बाण चले???
- रमीज राजा : देखिए जी पहले तो लोग (मोहम्मद यूसुफ) दाढ़ी रखकर झूठ बोलना बंद
कर दें तो बहुत अच्छा होगा।
- मोहम्मद यूसुफ : आप जैसे बेशरम आदमी से यही बात सुन सकते हैं। क्योंकि आपने
क्रिकेट में तो कुछ किया नहीं। बातें ही करनी आती हैं आपको। खेलना-कूदना आपको आता
नहीं था। आप खुद तो दाढ़ी रख नहीं सकते और दूसरों पर कमेंट करते हैं।
- एंकर : यूसुफ साहब एक मिनट... (रोकने की कोशिश)
- मोहम्मद यूसुफ : नहीं... मैं इनकी बात बता दूं.. कि ये कितने बड़े प्लेयर थे..
- रमीज राजा : तुम कितने बड़े प्लेयर हो यूसुफ... तुम जैसा घटिया इनसान कोई नहीं
है...
- मोहम्मद यूसुफ : तुम घटिया हो... आप जैसे को तो क्रिकेट के बारे में बोलना ही
नहीं चाहिए... शर्म नहीं आती आपको क्रिकेट की बात करते हुए?
- रमीज राजा : तुम्हें तो शर्म नहीं आती दाढ़ी रखकर झूठ बोलने में..
- मोहम्मद यूसुफ : आप इंग्लिश के टीचर हैं बस। इंग्लिश ही बोला करें...
- रमीज राजा : तुम्हें बहुत आता है तुम बोल लो पहले यार...
- मोहम्मद यूसुफ : मुझे क्रिकेट आती है मैं उसी की बात करता हूं... आपको आती है
वो खेलनी?
- रमीज राजा : तुमने जो खेल लिया न... पाकिस्तान का बेड़ा गर्क किया है वर्ल्ड
कप में...
- मोहम्मद यूसुफ : आप जिस लेवल के प्लेयर हैं सब जानते हैं..
- एंकर : एक मिनट मैं अपनी कह लूं... प्लीज आप दोनों बड़े नाम हैं हमारे देश के।
मेरी आप से एक रिक्वेस्ट है... रमीज भाई एक आमिर का इश्यू था। टीम मैनेजमेंट के
लिए कितना आसान होगा मोहम्मद आमिर काे साथ लेकर चलना? मैं इसी पर चर्चा करना
चाहता था।
- रमीज राजा : यार देखो पहले तो ऐसे मक्कार लोगों को मेरे साथ मत लेकर आया
करो...
- मोहम्मद यूसुफ : आप घटिया हो...
- एंकर : चलिए रमीज राजा साहब आप और यूसुफ साहब आप दोनों को थैंक्स..
शब्दनगरी को इस खबर पर आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार है.....