ऑनलाइन या ई-कॉमर्स व्यापार में दिन दूनी रात हो रही तेजी के बीच देश की मशहूर ई-कॉमर्स कम्पनी फ्लिपकार्ट ने ३ दिन की सेल में ५०० करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है | इस बाबत कम्पनी की ओर से ऑनलाइन ग्राहकों को आगामी १३ से १७ अक्टूबर को बिग बिलियन सेल का ऑफर दिया जाना प्रस्तावित है, जिसमें हजारों उत्पादों पर अच्छा-खासा डिस्काउंट देकर मात्र ३ दिनों के अन्दर ही ५०० करोड़ के व्यापार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | विगत सोमवार को पंजाब के लुधिआना शहर स्थित होटल पार्क प्लाजा में यह घोषणा सेलर ईको सिस्टम फ्लिपकार्ट हेड व वी पी श्री मनीश माहेश्वरी ने की, जहां वह फिल्पस्टार कैम्पेन लांच करने पहुंचे थे |