राजनीति और चुनाव में आपसी मतभेद भूलना समझदारी मानी जाती है | इसी बात को मानकर एक समय टिकट बंटवारे पर एक-दूसरे से मतभेद जताने वाले लोजपा सुप्रीमो राम विलास पासवान, हम प्रमुख जीतनराम मांझी और रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा बिहार विधानसभा चुनाव में एन डी ए की सरकार बनाने के लिए एक साथ चुनाव प्रचार करेंगे | ये तीनों श्री नरेन्द्र मोदी की सभाओं में तो साथ रहेंगे लेकिन इसके बाद भाजपा के किसी नेता की अनुपस्तिथि में जोरदार चुनाव प्रचार करेंगें | वैसे इसे एन डी ए की एक खास रणनीति माना जा रहा है ताकि मतदाताओं में एन डी ए के घटक दलों की एकता की बात दमदार तरीके से प्रचारित की जा सके |