- विराट कोहली के बल्ले को मिली “शक्ति”, बनाये १३८ रन, बने “मैन ऑफ़ द मैच”
- सीरीज का रोमांच बरक़रार, २-२ की बराबरी
- दशहरे पर देश ने मनायी दोहरी खुशी
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच ५ एकदिवसीय मैचों में २-१ से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने विजयादशमी के पावन पर्व पर चेन्नई में हुए चौथे वन दे मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम को ३५ रन से हरा कर श्रृंखला में २-२ की बराबरी हासिल कर ली है | दशहरे के दिन रामलीला पंडालों में जहां पूरा देश आतिशबाजी में मशगूल था, वहीं विराट कोहली के रनों की आतिशबाजी ने चेन्नई स्टेडियम को रोशन कर दिया और क्रिकेटप्रेमियों के साथ ही पूरे देश ने दोहरी खुशी का भरपूर मज़ा लिया | विराट कोहली ने इस मैच में १३८ रनों की शानदार शतकीय पारी खेली जिन्हें “मैन ऑफ़ द मैच” भी घोषित किया गया | इस जीत में भुवनेश्वर कुमार की बालिंग का भी योगदान रहा जिन्होंने ३ विकेट झटके | भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ५० ओवर्स में ८ विकेट के नुकसान पर २९९ रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीतने के लिए ३०० रन बनाने का लक्ष्य दिया | इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ५० ओवर्स में ९ विकेट खोकर २६४ रन ही बना सकी | भारत की इस जीत से मुकाबला २-२ की बराबरी पर है | इसलिए आख़िरी मैच रोमांचक होने की संभावना है | सीरीज का अंतिम मुकाबला मुंबई में २५ अक्टूबर को खेला जायेगा ।
आपके अनुसार यह सीरीज कौन जीतेगा
भारत या दक्षिण अफ्रीका ? प्रतिक्रिया दें |