आईपीएल का भले ही खूब प्रचार हो रहा हो, महाराष्ट्र से मैच बाहर कराने की चर्चा हो, इतना तो तय है कि लोग इसे देख नहीं रहे. आईपीएल का यह सीज़न कुछ ठंडा जा रहा है. खासकर टीवी दर्शकों से मिलने वाली भारी टीआरपी इस देशी क्रिकेट लीग को नहीं मिल रही है. लेकिन आईपीएल को नुकसान है तो किसी को फायदा भी है. आईपीएल के घाटे का फ़ायदा 'नागिन' को हुआ है. क्रिकेट के कारण लंबे समय तक यह दूसरे पायदान पर था. कलर्स का धारावाहिक 'नागिन' टीआरपी में अब पहले पायदान पर आ गया है जबकि दूसरे नंबर पर है 'ये है मोहब्बतें'. ज़ी टीवी के धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' को तीसरे नंबर पर खिसका कर 'ये है मोहब्बतें' दूसरे पायदान पर आ गया है. इस धारावाहिक में प्लेन हाईजैक के प्लॉट के ज़रिए रील लाइफ़ में सात सालों से एक दूसरे से दूर रहे लीड पेयर रमन और इशिता को मिलवाने की तैयारी की जा रही है. रिएलिटी शो के मामले में इस वक़्त एमटीवी का शो 'गर्ल्स ऑन टॉप' कमाल की रेटिंग बटोर रहा है. नाम से ज़रा एडल्ट लगने वाला यह शो युवाओं के लिए बनाया गया शो है. यह तीन लड़कियों की कहानी है जो युवा ज़िंदगी के मसलों जैसे प्यार, करियर, ज़िंदगी के मायनों से गुज़र रही हैं. इस हफ़्ते चर्चा रहेगी एक और शो की. इसे सोनी टीवी लांच कर रहा है. टीवी के सुपरहिट सितारे कपिल शर्मा इसके ज़रिए वापसी कर रहे हैं. कपिल के शो का सोनी ने जबरदस्त प्रमोशन किया है और 23 तारीख़ को इस शो का पहला एपिसोड आएगा. हालांकि टीआरपी में इसका असर कुछ देर बाद ही नज़र आएगा लेकिन ये शो बाकी धारावाहिकों की नींद उड़ा सकता है. (सभी तथ्य 'बार्क' द्वारा उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित, 'बार्क' टीआरपी एकत्रित करने वाली आधिकारिक एजेंसी है.)
सुशांत एस मोहन, बीबीसी संवाददाता, मुंबई