उत्तर प्रदेश के दादरी कांड की सियासत बिहार विधानसभा चुनाओं में गरमा गई है | राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा बीफ खाने संबंधी बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार करते हुए गोवध पर पूर्ण प्रतिबन्ध के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है | एक चुनावी सभा में लालू प्रसाद को आड़े हाथ लेते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने यह घोषणा की कि यदि बिहार में एन डी ए की सरकार बनी तो बिहार में गोवध पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगेगा | गौरतलब है कि बिहार में १४ वर्ष से कम आयु की गायों पर वध पर रोक का क़ानून लागू है, मगर यह निष्प्रभावी है |