जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का आज सुबह राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से भव्य स्वागत किया गया | इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे | मर्केल को गार्ड आफ आनर दिया गया | मर्केल ने नरेन्द्र मोदी की विहास नीतिओं की जमकर प्रसंशा की | सूत्रों के अनुसार मर्केल की इस यात्रा से दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण १२ से भी अधिक समझौतों पर करार होने की उम्मीद है | इन समझौतों में व्यापार, सुरक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, उच्च प्रद्योगिकी, कौशल विकास, शिक्षा, तकनीक, जल प्रबंधन, विज्ञान प्रद्योगिकी, शहरी विकास, कृषि में सहयोग इत्यादि मुद्दे शामिल होंगे | गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय भारत दौरे पर मर्केल विगत रविवार रात को नई दिल्ली पहुँची, जहां हवाई-अड्डे पर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने अंजेला मर्केल की औपचारिक रूप से अगवानी की |