आम तौर पर तो हम सभी इजराइल और फलस्तीन के संघर्ष और टकराव के बारे में अच्छी तरह से परिचित हैं | लेकिन एक जगह ऐसी है जहां दोनों जगहों के लोग एक साथ मिलकर शांति से सन-बाथ का मज़ा लेते हैं | इस जगह का नाम है काली-बीच जो इजराइल के बॉर्डर पर डेड-सी के उत्तरी सिरे पर मौजूद दुनिया की सबसे निचली जगहों में से एक है | फिलहाल इजराइल नियंत्रण वाली इस जगह पर दोनों हिस्सों के लोग एक साथ मिलकर बातचीत करते हैं बल्कि बेहद शांति के साथ सन-बाथ का भरपूर लुत्फ़ उठाते हैं | लोगों का कहना है कि दोनों हिस्सों के लोग शांति एवं सौहार्द्र के साथ रहना चाहते हैं लेकिन राजनीति के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता ।
सही बात है कि प्रकृति ने मानवों को जो भी नेमत दी है उसमें कोई भेदभाव नहीं किया लेकिन मानव ने अपने स्वार्थ के लिए हर जगह को वैमनश्यता और बंटवारे के भाव से भर दिया है | आपका क्या सोचना है ? कृपया अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें ।