अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर भारत ने फाइनल में अपनी
जगह पक्की कर ली है| भारत ने श्रीलंका को 97 रनों से हराया| भारत
की ओर से दिए गए 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 170 रनों पर ही ऑल आउट हो
गई| शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले
सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट
के नुकसान पर 267 रन बनाए| भारत के लिए अनमोलप्रीत सिंह और सरफराज खान ने अर्धशतक जड़े जबकि
वॉशिंगटन सुंदर ने 43 रनों का योगदान दिया
टीम इंडिया का सेमीफाइनल तक का सफर
भारतीय टीम अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में अभी तक अजेय रही है| भारत ने
क्वार्टर फाइनल में नामीबिया को 197 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी| तीन बार
की विजेता भारत की कोशिश चौथी बार भी वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की है| भारत की
ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है जो कि शुरू से ही अच्छी लग रही है| टीम के सलामी
बल्लेबाज ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं| उन्होंने नामीबिया के खिलाफ शानदार शतक
जड़ा था| इस वर्ल्ड कप में उन्होंने अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में
सबसे तेज अर्धशतक भी लगाया था| दूसरे सलामी बल्लेबाज और टीम के कप्तान इशान किशन
भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं| वहीं सरफराज खान ने भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करके
सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है| गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अवेश खान खालिद अहमद और
राहुल बाथम ने टीम को लगतार सफलताएं दिलाई हैं| भारतीय टीम के पास विकेट लेने वाले
स्पिनर भी हैं. अनमोलप्रीत, सुंदर और महिपाल लोमरुर ने रन रोकने के साथ साथ टीम को अहम समय पर विकेट भी
दिलाए हैं|
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप में भारतीय टीम:
ऋषभ पंत, इशांत किशन, अनमोल प्रीत सिंहस, सरफराज खान, अरमान जाफर, वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोम रूर, मयंक डागर, राहुल बाथम, आवेश खान और खलील अहमद| (साभार:आज तक)