१९४७ में साफ़-सुथरी पारिवारिक फिल्मों के बैनर राजश्री प्रोडक्शंस के संस्थापक ताराचंद बड़जात्या के पोते सूरज राजकुमार बड़जात्या यानि सूरज बड़जात्या का जन्म २२ फरवरी सन १९६४ को मुंबई में हुआ था| वर्तमान में राजश्री प्रोडक्शंस के निदेशक सूरज बड़जात्या ने अपना करिअर महेश भट्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर शुरू किया और १९८९ में उस दौर के मारधाड़ से भरपूर फिल्मों के बीच आज के सुपरस्टार और तब के नए नवेले एक्टर सलमान खान और नयी नवेली एक्ट्रेस भाग्यश्री के साथ प्रेम-दोस्ती को नया आयाम देने वाली रोमांटिक म्यूजिकल कल्ट फिल्म “मैंने प्यार किया” का तोहफा दिया| बाद में अपने बैनर की सुपरहिट फिल्म “नदिया के पार” के ग्रामीण परिवेश को शहरी वातावरण में ढ़ालकर सन १९९४ में हिंदी सिनेमा की सफलतम पारिवारिक फिल्म “हम आपके हैं कौन” को बनाया और इसका बेहतरीन निर्देशन भी किया| बाद में हिंदी सिने-प्रेमियों को सन १९९९ में एक बार फिर उन्होंने “हम साथ साथ हैं”, सन २००६ में “विवाह” तथा २०१५ में “प्रेम रतन धन पायो” जैसी बेहद सफल फिल्मों की सौगात भी दी|
आज सूरज बड़जात्या जी का जन्मदिन है|
हम सूरज जी को उनके जन्मदिन की बधाई और उनके स्वस्थ सफल जीवन की शुभकामना देते
हैं| साथ ही यह कामना भी करते हैं कि वो भारतीय संस्कृति पर आधारित अपनी बेमिसाल
पारिवारिक फिल्मों के जरिये यूं ही हमारा स्वस्थ मनोरंजन करते रहें...