जी हाँ, इस वर्ष सितम्बर तक रिलीज़ हिंदी फिल्मों में बजरंगी भाईजान कमाई के
लिहाज से अब तक टॉप पर रही है | यानि हमारे चहेते सलमान खान भाईजान सब पर भारी रहे
| बहुत सारी प्रमुख ट्रेड वेबसाइटों के अनुसार साल 2015 की प्रथम छमाही और तीसरी तिमाही को मिलकर यानि 9 महीने की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म रही है बजरंगी भाईजान | इंडियन
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने सफलता के कई रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं | इसका घरेलू बॉक्स
ऑफिस कलेक्शन 320 करोड़ के आस-पास रहा है | आइये नज़र डालते हैं, अब तक की टॉप
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली हिंदी फिल्मों की....(घरेलू व्यवसाय)
- बजरंगी भाईजान (320.34 करोड़)
- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (152 करोड़)
- ए बी सी डी-2 (105.74 करोड़)
- बेबी (95.50 करोड़)
- वेलकम बैक (94.87 करोड़)
- गब्बर इज बैक (86 करोड़)
- ब्रदर्स (82.47 करोड़)
- पीकू (79.92 करोड़)
- दिल धड़कने दो (76.88 करोड़)
- दृश्यम (75.71 करोड़ )
(साभार: कोई-मोई
डॉट कॉम )
साल 2015 की चौथी यानि अंतिम तिमाही में सिंघ इज ब्लिंग, ज़ज्बा, शानदार, प्रेम रतन धन
पायो, तमाशा, दिलवाले और बाजीराव जैसी कुछ बड़ी फ़िल्में हैं | देखना दिलचस्प होगा
कि क्या ये बड़ी फ़िल्में भाईजान पर भारी पड़ेंगी या इस साल भाईजान ही सब पर भारी
रहेंगे |