संसार का सबसे खतरनाक साइकिलिंग इवेंट है, अमेरिकन रेडबुल
रैम्पेज माउंट बाइकिंग इवेंट | इस रेस का क्वालीफाइंग राउंड सबसे कठिन माना
जाता है। इस दौरान जो इसमें हुआ, वो सांसे थमा देने वाला था। हुआ
यह कि इस रेस के क्वालीफाइंग राउंड के दौरान अमेरिकी माउंटेन बाइकर निक्होली
रोगाटकिन रेस कर रहे थे | लेकिन सतंलुन बिगड़ने के कारण वे ट्रैक से उछलकर खाई में
जा गिरे। यह दृश्य देख दर्शकों के साथ ही रेसर्स की भी सांसें थम गईं। लेकिन
निक्होली ने गिरते वक्त स्वयं को बिना डरे संभाल लिया। राउंड को पूरा करके ही माने
हालांकि वह आगे रेस के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए लेकिन उनकी इस बहादुरी और साहस
की दर्शकों ने खूब तारीफ की | निक्होली के शब्दों में “रेडबुल रैंपेज माउंट
बाइकिंग इवेंट में जो हुआ, वह बेहद डेंजरस था। रेस के दौरान मैं
अपने ट्रैक से भटक गया था । ट्रैक पर आने के लिए बाइक धीमी करने लगा, पर तब तक
पहिया फ्री हो चुका था। मैं उछलकर डेढ़ सौ फीट नीचे आ गिरा। गिरते वक्त बेसुध होने
का इंतजार करने के बजाय मैंने बैकफिलिप करते हुए सिर को चट्टान से टकराने से बचा
लिया। हेलमेट ने भी अपना काम बखूबी किया। मेडिकल टीम जब तक मेरे पास पहुंची, मैं खड़ा हो
चुका था। नाक से खून बह रहा था, पर मैंने हेलमेट पहना और निकल पड़ा रेस
पूरी करने। मौत को मात देने के ये तीन मिनट मैं ताउम्र याद रखूंगा” ।
इस ज़ज्बे के बारे में आप लोग क्या कहेंगे ?