मशहूर पंजाबी गायिका मनप्रीत अख्तर जी का विगत रविवार को पटियाला के एक हॉस्पिटल
में हृदयाघात से निधन हो गया। 55 साल की मनप्रीत अख्तर इन दिनों पंजाब के एक स्कूल
में शिक्षका के रूप में कार्यरत थीं| उल्लेखनीय है कि पंजाबी लोकगीतों को नया आयाम
देने वाली मनप्रीत अख्तर प्रसिद्ध गायक कीड़े खान शौकीन की बेटी और गायक दिलशाद
अख्तर की बहन थीं। दिलशाद की मृत्यु के पश्चात उन्होंने पारिवारिक परम्परा को आगे
बढ़ाते हुए गाना शुरू किया था। साथ ही उन्होंने उस्ताद कृष्ण लाल शर्मा से गायन की
विधिवत शिक्षा भी ग्रहण की थी। यूं तो मनप्रीत अख्तर दूरदर्शन के साथ भी लंबे समय
तक जुड़ी रहीं लेकिन 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज़ ब्लॉकबस्टर हिंदी फिल्म ‘कुछ
कुछ होता है’ के बेहद लोकप्रिय एवं मधुर गीत “तुझे याद न मेरी आई” ने मनप्रीत
अख्तर को विशेष पहचान दी| गौरतलब है कि गीतकार समीर एवं संगीतकार जतिन-ललित द्वारा
रचे इस कर्णप्रिय गीत को शाहरुख़ खान, काजोल एवं रानी मुखर्जी पर फिल्माया गया जिसे
अल्का याग्निक, उदित नारायण के साथ मनप्रीत अख्तर ने बखूबी गाकर अपनी खास शैली से
इस गीत को सदाबहार गीत बना दिया| मनप्रीत अख्तर जी को हमारी भावभीनी
श्रद्धांजलि!!!