समस्त चिंताओं का नाश करने वाली माता चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए मकर
संक्रांति की पूर्व संध्या पर बहुत अच्छी खबर है। अब हिमाचल प्रदेश के धार्मिक तीर्थ-स्थलों में श्री चिंतपूर्णी मंदिर पहला ऐसा
मंदिर होगा जो आज यानि 14 जनवरी से ऑनलाइन हो जाएगा। और अब आप घर बैठे माता श्री
चिंतपूर्णी के पावन दर्शन कर सकेंगे। माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर अधिकारी श्री सुभाष
चौहान के अनुसार आज गुरुवार को हिमाचल के मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह वीडियोकान्फ्रेसिंग
द्वारा मां चिंतपूर्णी धाम की वेबसाइट ‘श्री चिंतपूर्णी मंदिर लाइव डॉट काम’ लांच करेंगे। इस दौरान ऊना जिला जहां माता श्री चिंतपूर्णी
मंदिर अवस्थित है, यहाँ के जिलाधीश श्री अभिषेक जैन भी उपस्थित होंगे। श्री चौहान
ने आगे बताया कि अब श्री चिंतपूर्णी मंदिर में ऑनलाइन दर्शन के साथ ही मंदिर-ट्रस्ट
को दान इत्यादि भी दिया जा सकेगा। साथ ही चिंतपूर्णी मंदिर की आरती भी भक्तों के
लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगी।