समुद्र में सूनामी का नजारा तो आप सबने देखा होगा। पर बादलों की सूनामी शायद ही कभी देखी हो! लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बोंडी-बीच पर विगत शुक्रवार को कुदरत का ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सिडनी के आसमान में अचानक समुद्र के ऊपर काले गहरे बादल गहराने लगे जो देखने में बादलों का तूफान नजर आ रहा था। ज्ञात हो कि बोंडी-बीच पर हो रहे “एनुअल स्क्ल्पचर फेस्टिवल” के लिए पहले से ही लोग यहाँ जमा थे। ऐसे में बादलों के ऐसे सूनामी वाले तूफान की तस्वीरें-विडियो सोशल-मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं| इस बीच सिडनी स्थित मौसम विभाग ने इस इलाके में कुछ देर तक भारी बारिश होने की चेतावनी दे दी है। वैसे भी इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में मौसम बेहद खराब हुआ है| जहां ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया और साउथ ऑस्ट्रेलियन हिस्से को इस हफ्ते तूफानी मौसम की सबसे तेज मार झेलनी पड़ी झेलना पड़ी। वहीं, एडिलेड और पोर्ट लिंकन में अचानक तेज बाढ़ आ गई। उधर, मेलबर्न में भी चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की गई है|
क्या आपको लगता है ग्लोबल-वार्मिंग इसकी वजह है?
शब्दनगरी को आपकी प्रतिक्रियाओं का इंतज़ार है.....