भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना
हिंगिस ने आज लगातार 29वां महिला युगल मैच जीतकर 22 साल पुराना विश्व रिकार्ड तोड़ दिया और इसके साथ ही डब्ल्यूटीए सिडनी
इंटरनेशनल के महिला युगल के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली | लॉन-टेनिस में दुनिया
की इस नंबर एक जोड़ी ने रोमानिया की रोलूका ओलारू और कजाखस्तान की यारोस्लावा
श्वेदोवा को 4 -6, 6 -3, 10- 8 से मात दी । डब्ल्यूटीए सिडनी इंटरनेशनल के महिला युगल का यह सेमीफाइनल मुकाबला
काफी रोमांचक रहा और डेढ घंटे तक चला जिसमें एक सेट से पिछडऩे के बावजूद सानिया-हिंगिस
ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा सेट जीता। फिर टाइब्रेकर लंबा चला जिसमें विरोधी
के डबलफाल्ट का सानिया और हिंगिस ने फायदा उठाकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस
जीत के साथ ही इस जोड़ी ने पुएर्तोरिको की जिजि फर्नांडिस और बेलारूस की नताशा
ज्वेरेवा का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने मिलकर 1994 में लगातार 28 मैच जीते थे।
उल्लेखनीय है कि सानिया-हिंगिस जोड़ी ने 2015 में नौ खिताब जीते
जिनमें विंबलडन , अमरीकी ओपन और साल का आखिरी डब्ल्यूटीए फाइनल शामिल था। और इस साल का शानदार
आगाज करते हुए उन्होंने लगातार दूसरे फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है । साथ ही
अभी पिछले सप्ताह उन्होंने ब्रिसबेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट जीता था। दीगर है
कि सिडनी इंटरनेशनल का फाइनल जीतने पर उनके एक साथ 11 डब्ल्यूटीए खिताब हो जाएंगे।