रिश्तों का विस्तार जरुरी होता है,
पर रिश्तों में प्यार जरुरी होता हैं।
धन,दौलत ना काम हमेशा आएगी,
अपनापन भी यार जरूरी होता है।
सुन्दर सपनो की अपनी मर्यादा है ,
सही दिशा ,आधार जरूरी होता है ।
कई बार तो सच कहने के रास्ते में ,
परिचय का आकर जरुरी होता है ।
इच्छाओं अभिलाषाओं का अंत नहीं,
सुन्दर सा संसार जरूरी होता है।
धर्म,कर्म,संघर्ष, हमारी क्षमता का,
जीवन भर व्यापार जरूरी होता है।
अभिनय की दीवार मधुर संबंधों से,
दूर रखो हर वार जरूरी होता है।
कोयल का गुन-गान ज़माना करता है,
कौवे का अधिकार जरुरी होता है।