मुमकिन नहीं है बेबजह में सर झुकाना दोस्तों ,
मैं अगर गिर जाऊं झुककर मत उठाना दोस्तों |
हौसला चट्टान सा हो ,तो भला क्या आंधियां,
खुद ही बिखर जायेंगे ,तुम मत मिटाना दोस्तों |
जागना काफी नहीं है ,जागते रहना पड़ेगा ,
बेहद जरुरी हो गया सबको जगाना दोस्तों |
आदमी एहसास को कब जी सका दो-चार पल,
अब पोंछ कर आंसू पडेगा मुस्कुराना दोस्तों |
ज़िन्दगी की हद से बाहर क्यों निकल आये,
देगा कोई आवाज़ फिर ,आना पड़ेगा दोस्तों |
अपना-अपना मानकर सबने बुलाया था मुझे,
मैं आ गया हूँ दिल से अब अपना बनाना दोस्तों |
लौट आयेंगे परिंदे आसमां छूने के बाद ,
उनके घर का शामियाना मत जलाना दोस्तों |