मत कुरेदो ज़ख्म हैं,आंसू बहेगे,
हारकर जीतेंगे हम ,जिंदा रहेगे।
बख्श दूँ तुमको,खाताएँ आपकी
ज़िन्दगी भर खुद से शर्मिंदा रहेंगे
याद आएगी तेरी हर बात पर
राज दिल के होके बेपर्दा रहेंगे।
दिल्लगी समझूँ तुम्हारा भोलापन,
रात -दिन अब आप ही चर्चा रहेंगे।
आपकी बातें,तुम्हारी कश-म-कश,
देखकर नाराज़ कुछ ज्यादा रहेंगे।
चाहते तो थे बुला पाए ना तुमको,
अबके मौसम में तुम्हें न्योता रहेंगे।
फूलों में खुशबू है,कहाँ मत ढूंढिए ,
ये गुलों के जिस्म का हिस्सा रहेंगे।