प्यार का पैग़ाम आएगा जरुर,
दिल-दिलों की राह पायेगा जरुर।
यार मुश्किल दौर है डरना नहीं,
हौसला तूफां से टकराएगा जरुर।
मंजिलों तक ये क़दम ले जायेंगे,
भूला भटका लौट आएगा जरूर।
दूर साहिल से लहर मत देखिये,
मौजों में उतरो लुत्फ़ आयेगा जरुर।
धडकनों हैं रात-दिन कब देखती,
थक गया ठहराव आएगा जरुर।
हार हो या जीत देखा जाएगा,
वक्त मौका आजमाएगा जरुर ।
तू मेरे दिल से निकल ना पायेगा,
हर घड़ी हर पल रुलाएगा जरुर।