मेहरवांनी जानिये क्या बात है,
मेरी साँसे है सा तुम्हारा साथ है।
तेरे मेरे बीच में हैं दूरियां,
अजनबीं सा अनछुआ एहसास है।
मन से ख्यालों से जुदा होते नहीं,
तू जागते सोते हमारे पास है।
ऐ काश मिल जाये हमारी ज़िन्दगी,
अभी तो बेरुखी,तल्खियाँ है प्यास है।
बंद आँखों में भी तुम हो रूबरू,
तू गुनगुनाती धड़कनो का साज है।