वो सुनता है सबकी ,सुना कर तो देखो,
लगन दिल की दिल से लगा कर तो देखो।
कि धुल जाएंगे दाग़ ,दिल के तुम्हारे,
तुम आँखों से आंसूं बहा कर तो देखो।
तेरी मंज़िलें कल तेरे पास होंगी,
क़दम रास्तों पर बढ़ा कर तो देखो।
निभाना है मुश्किल बहुत फासले हैं,
बनो हमसफ़र फिर नज़ारा तो देखो।
ना मेरी ना तेरी ना अपना - पराया,
तुम इक मर्तबा आज़मा कर तो देखो।
लवों पर दुआ रख करम कर इरादा,
उतारो नज़र है ये पर्दा हटा कर देखो।
नहीं चाहिए सुन मेहरवानी तुम्हारी,
आ सज़दे में आ सर झुका कर तो देखो।