वास्तव में
पागल ही तो था
जो समझता था
निःसंदेह एवं निःसंकोच
क्षेत्रीय भाषाई लेखकों के
साहित्य अकादमी पुरस्कार
या
पद्म भूषण पुरस्कार
या
पद्म विभूषण पुरस्कार
या
पद्मश्री पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को
उच्च कोटि के विद्वान
सम्मानित व्यक्तित्व
एवं
अति सम्मानित साहित्यकार
जिन्हें राष्ट्र के सर्वप्रथम व्यक्ति
अर्थात माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी
अपने कर कमलों से करते हैं सम्मानित
इसलिए मैं उनसे करता था विनम्र प्रार्थना
"मुझे न्याय दिलाओ"
"मुझे सताया जा रहा है"
"मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है"
"मुझे जबरन मानसिक दवाई खिलाई जा रही है"
"जबकि अंतरराष्ट्रीय तपेदिक रोग से पीड़ित हूॅं मैं"
"परन्तु दुर्भाग्यवश मेरी करूणा किसी ने नहीं सुनी"
"मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी को भी लिखा"
"मैंने माननीय महामहिम राष्ट्रपति जी को लिखा"
"मैंने मानव अधिकार आयोग से भी प्रार्थना की"
"मैंने पद्मश्री विजय चोपड़ा जी से भी दवाई मांगी"
"मैंने विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी गुहार लगाई"
"मैंने माननीय न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाया"
"परन्तु मांग पूर्ण नहीं हुई"
"सरकारी सेवा से निष्कासित कर दिया मुझे"
"मैं पुकारता रहा दिन रात भाइयों को"
"साथी लेखकों को"
"जिन्होंने कलंक की संज्ञा भी दे दी मुझे"
"मैं पंजाब केसरी बेचता रहा"
"सार्वभौमिक चीखता चिल्लाता रहा"
"बताता रहा सबको"
"कि मेरी परिवीक्षा अवधि पूर्ण हो चुकी है"
"तथापि विभागीय क्रूर अधिकारी नहीं कर रहे स्थाई"
"जो प्रताड़ना संबन्धित क्रूरता है"
"मुझे स्थाई करने के स्थान पर स्थानांतरित किया"
"लेह जैसे दुर्गम क्षेत्र में"
"जहां हुआ और भी अधिक बीमार"
"मुझे बचाया सैन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने"
"छः माह के लिए किया केटेगरी सीईई"
"जिसके बावजूद अन्याय हुआ मुझ पर"
"असंवैधानिक अत्याचार हुए मुझ पर"
"देशद्रोह के कलंक से किया कलंकित मुझे"
"जबकि देशद्रोह और पागल नदी के वह किनारे हैं"
"जो कदापि नहीं मिलते एक दूसरे से"
"इसके बावजूद चुप रहे कायर पुरस्कृत लेखक"
"संवेदनहीन रहे समस्त तथाकथित चाटुकार लेखक"
"मुझपर हुए वीभत्स दृश्यों को अनदेखा किया उन्होंने"
"लेखकों व लेखकों के समूह सम्पूर्ण चुप्पी साधे रहे"
"जिनमें गुर्दों की कमी थी या वो थे ही नपुंसक"
"उनके समक्ष मैं अत्याचार सहता रहा पूरे दस वर्ष"
"मेरे ऊपर हो रहे वीभत्स दृश्यों को अनदेखा किया"
"कई बार खटखटाया माननीय न्यायालय का द्वार"
"प्रारम्भ से अंत तक नौ बार जांचा मनोविशेषज्ञों ने"
"मनोविशेषज्ञों ने प्रताड़ना को प्रमाणित भी किया"
"पर घूस से पलट दी बाजी न्यायाधीश ए.एम. मीर ने"
"मेरे अधिवक्ताओं ने भी सेंक लीं भ्रष्टाचारी रोटियां"
"दिलवा दी मुझे पागल की पेंशन"
"बंटाधार कर दिया मेरा और मेरे परिवार का भी"
"परन्तु मैंने साहस नहीं छोड़ा और न ही मानी हार"
"पंद्रह पैसे वाले पत्रों द्वारा चलाए तीर न्याय हेतु"
"दूरभाष पर भी किया अत्यधिक व्यय"
"प्रधानमंत्री जी की पोर्टल का भी किया सदुपयोग"
"जिसके द्वारा पहुंचा दिव्यांग कमिश्नर के कार्यालय"
"जहां पर अनोखे सरकारी खेल हुए"
"जिनसे प्रेरणा मिलती गई और मैं अग्रसर होता गया"
"अंततः पुनः नौवीं बार भेजा एम्स दिल्ली में मुझे"
"जिन्होंने बताया स्पष्ट रूप से कि नहीं हूॅं मैं दिव्यांग"
"और न ही किसी मनोविकार से ग्रस्त हूॅं मैं"
"जिसे लेकर माननीय न्यायालय में पहुंचा मैं निडर"
"अब भी माननीय उच्च न्यायालय की शरण में हूॅं मैं"
"जहां मेरे गृह विभाग ने माना है स्पष्ट रूप से कि"
"नहीं किया था स्थाई तत्कालीन अधिकारियों ने मुझे" "मेरी परिवीक्षा अवधि पूर्ण करने के बावजूद"
"उन्होंने सेवा पुस्तिका में कारण भी दर्ज किया नहीं"
"यह सब ईश्वरीय वरदान बना मेरे लिए अब"
"चूंकि मैं स्वयं याचिकाकर्ता के रूप में खड़ा हूॅं"
"अर्थात मैं अपना अधिवक्ता (वकील) स्वयं हूॅं"
"और मेरे विपक्ष में खड़े हैं विद्वान अधिवक्ता"
"भारत के डिप्टी सालिसिटर जनरल श्री विशाल जी"
"वादी हूॅं और आशावादी भी हूॅं मैं"
"इकासठ की आयु में न्याय प्राप्ति हेतु खड़ा हूॅं निडर"
"नतमस्तक होकर मैं"
"माननीय"
"जम्मू और कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय की"
"जम्मू शाखा में"
"जहां वर्तमान माननीय विद्वान न्यायाधीश"
"कर रहे हैं गहन विचार मेरी अनेक याचिकाओं पर"
"जो निर्भय एवं निष्ठापूर्वक करेंगे अवश्य"
"अपने संवैधानिक मौलिक कर्तव्यों का पालन"
सम्माननीयों जय हिन्द
प्रार्थी
इंदु भूषण बाली
व्यक्तिगत रूप से याचिकाकर्ता (पीटीशनर इन पर्सन)।
वरिष्ठ लेखक व पत्रकार, राष्ट्रीय चिंतक, स्वयंसेवक, भ्रष्टाचार के विरुद्ध विश्व की लम्बी ग़ज़ल, राष्ट्रभक्ति एवं मौलिक कर्तव्यों के नारों में विश्व कीर्तिमान स्थापितकर्ता
एवं
भारत के राष्ट्रपति पद का पूर्व प्रत्याशी,
वार्ड अंक 01, डाकघर व तहसील ज्यौड़ियां, जिला जम्मू, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर, पिनकोड 181202।